झामुमो ने चलाया सदस्यता अभियान

फोटो फाइल : 22 चितरपुर जे सदस्यता अभियान में शामिलदुलमी. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह दुलमी प्रखंड प्रभारी सालिक अहमद के नेतृत्व में रविवार को दुलमी प्रखंड के होन्हे पंचायत में सदस्यता शिविर लगाया गया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि झामुमो ही झारखंड में आंदोलन कर हितों का कार्य करता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

फोटो फाइल : 22 चितरपुर जे सदस्यता अभियान में शामिलदुलमी. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह दुलमी प्रखंड प्रभारी सालिक अहमद के नेतृत्व में रविवार को दुलमी प्रखंड के होन्हे पंचायत में सदस्यता शिविर लगाया गया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि झामुमो ही झारखंड में आंदोलन कर हितों का कार्य करता है. शिविर के माध्यम से नये लोगों को पार्टी में जोड़ा जा रहा है. शिविर में दर्जनों लोगों को सदस्य बनाया गया. मौके पर वाहिद अंसारी, मो मस्तान, मो इसराइल, सुकर करमाली, पूरन रजक, राजेश महतो, अलताफ हुसैन, मुन्ना मुंडा, लाल मुहम्मद, छोटेलाल महतो, भागीरथ नायक, अजमल अली आदि शामिल थे.