जिले में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव,16 ठीक होकर घर लौटे

जिले में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव,16 ठीक होकर घर लौटे

By Prabhat Khabar | August 27, 2020 12:35 AM

रामगढ़ : मंगलवार रात नाै बजे के बाद से बुधवार रात नाै बजे तक रामगढ़ जिला में 33 व्यक्तियों (19 मांडू, एक पतरातू, एक चितरपुर, दो दुलमी व 10 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है. संक्रमित व्यक्तियों में 25 पुरुष व आठ महिलाएं शामिल हैं. जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है.

बुधवार तक कोरोना जांच के लिए 18909 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें 1137 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इलाज के बाद 676 लोग ठीक होकर घर लौट गये. वर्तमान में 453 लोग इलाजरत हैं. कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 16 व्यक्तियों को डॉक्टर व अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया.

ठीक हुए सभी व्यक्तियों में 14 मांडू व दो चितरपुर प्रखंड के हैं. घर जाने से पूर्व उन्हें होम कोरेंटिन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में जानकारी दी गयी. बुधवार को 1374 लोगों का लिया गया सैंपल : जिला प्रशासन 22 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चला रहा है. बुधवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित विशेष कोरोना जांच शिविर के दौरान 1374 लोगों के सैंपल लिये गये.

गोला प्रखंड में 263, मांडू प्रखंड में 277, पतरातू प्रखंड में 322, रामगढ़ प्रखंड में 210, चितरपुर में 56, दुलमी में 74 व सीसीएल अस्पताल नयीसराय में 172 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल इकट्ठा करने का कार्य किया गया. जिला प्रशासन 22 अगस्त से पांच सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चला रहा है. 27 अगस्त को रामगढ़ जिला अंतर्गत विशेष कोरोना जांच शिविर जिन स्थानों पर लगाये जायेंगे.

मांडू प्रखंड अंतर्गत बारुघुटु उत्तरी, बारुघुटु मध्य, बारुघुटु पूर्वी, बारुघुटु पश्चिमी पंचायत में रहने वाले व्यक्ति डीएवी स्कूल घाटो, पतरातू प्रखंड अंतर्गत सौंदाडीह पंचायत भवन, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारिकला, सुकरीगढ़ा, बड़किपोना, बोरोबिंग पंचायत के में रहने वाले लोग सौंदाडीह पंचायत भवन, गोला प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला एवं पंचायत भवन संग्रामपुर, दुलमी प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन, पोटमदगा, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत झारखंड इस्पात में जाकर कोरोना जांच करा सकते हैं.

Post by : pritish sahay

Next Article

Exit mobile version