लीड) सबके सहयोग से बनेगी स्थानीय नीति
फ्लैग-नगर विकास मंत्री ने रजरप्पा में की पूजा-अर्चना, कहा सरकार के बाहर रहते हंै, तो याद आती है स्थायी नीति अमेरिका में रहने वाले जिन्हें ग्रीन कार्ड मिला है, वे अमेरिकन हैं फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए, ई वीआइपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री एवं पूजा अर्चना करते मंत्रीरजरप्पा.झारखंड के नगर […]
फ्लैग-नगर विकास मंत्री ने रजरप्पा में की पूजा-अर्चना, कहा सरकार के बाहर रहते हंै, तो याद आती है स्थायी नीति अमेरिका में रहने वाले जिन्हें ग्रीन कार्ड मिला है, वे अमेरिकन हैं फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए, ई वीआइपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री एवं पूजा अर्चना करते मंत्रीरजरप्पा.झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार से बाहर रहने पर ही हेमंत सोरेन को स्थायी नीति याद आती है. सरकार में रहते हंै, तो वे सब भूल जाते हैं. उनका दावा था कि 14 माह के शासन काल में राज्य में कई कार्य किये गये, तो स्थायी नीति को क्यों नहीं लागू किया गया. अमेरिका में रहने वाले जिन्हें ग्रीन कार्ड मिला है, वे अमेरिकन हैं. स्थानीय नीति पर बुद्धिजीवी, विभिन्न दल के लोगों के सहयोग से भाजपा काम करेगी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन शीघ्र होगा. राज्य में सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतारेगी. कांग्रेस विधायक के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इस बात को परदे में ही रहने दीजिए, परदा को मत उठाइये. इससे पूर्व उन्होंने रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर मेंे पूजा-अर्चना की. इनकी सुरक्षा -व्यवस्था को लेकर एसडीओ केके राजहंस, एसडीपीओ अशोक कुमार, गोला बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, रजरप्पा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, यूके शर्मा सदलबल मौजूद थे.
