पीवीयूएनएल के खिलाफ 30 से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

पीवीयूएनएल के खिलाफ 30 से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

By SAROJ TIWARY | April 27, 2025 11:00 PM

पतरातू. कटिया सरना काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. बैठक में पीवीयूएनएल की कार्यशैली पर रोष जताया गया. कहा गया कि कंपनी प्रबंधन अंग्रेजी हुकूमत की तरह फूट डालो राज करो को नीति पर काम कर रही है. कहा कि 22 जनवरी को संपन्न हुए लिखित समझौते को दरकिनार कर कंपनी द्वारा बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है. इसके खिलाफ मोर्चा द्वारा 30 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी की गयी है. 28 अप्रैल को किन्नी में ग्रामीणों के साथ सुबह सात बजे बैठक किया जायेगा. यदि कंपनी प्रबंधन ने 29 अप्रैल तक मामले का समाधान नहीं किया, तो हमारा आंदोलन 30 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. बैठक में हेसला पाइपलाइन व कटिया टाउनशिप समझौता को भी अविलंब लागू करने की मांग की गयी.बैठक में किशोर कुमार महतो, प्रदीप महतो, मन्नु मुंडा, छोटू करमाली,परमानंद राज, राहुल कुमार, निर्मल कुमार महतो, नरेश मुंडा, दीपक कुमार महतो, रमीज इकबाल, लालचंद गंझू, प्रकाश साव, रिंकू देवी, प्रीति देवी, विमला देवी, वीणा देवी, पुनीता देवी, शांति महतो, सोनी राज, अर्पणा देवी, माला देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है