अनाज वितरण को लेकर डीसी को आवेदन

कुजू.गरीबों के बीच वितरण होने वाले अनाज को नियमित रूप से वितरण नहीं करने पर ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि मांडू प्रखंड के एपीएल एवं बीपीएल कार्डधारियों की संतोषी एवं दुर्गा महिला समिति द्वारा सरकारी दर पर अनाज वितरण की व्यवस्था दी गयी है. इन महिला समितियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:01 PM

कुजू.गरीबों के बीच वितरण होने वाले अनाज को नियमित रूप से वितरण नहीं करने पर ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि मांडू प्रखंड के एपीएल एवं बीपीएल कार्डधारियों की संतोषी एवं दुर्गा महिला समिति द्वारा सरकारी दर पर अनाज वितरण की व्यवस्था दी गयी है. इन महिला समितियों को प्रत्येक माह अनाज व केरोसिन जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी जाती है. परंतु प्रत्येक माह अनाज व केरोसिन का वितरण नहीं किया जाता है. इस संबंध में उपायुक्त से उचित कार्रवाई करते हुए नियमित अनाज व केरोसिन वितरण की मांग की है. आवेदन में पुष्पा देवी, कैलाश करमाली, मनोज प्रसाद, लटकी देवी, निरशो देवी, गीता देवी, बसंती देवी आदि के हस्ताक्षर हैं.