छात्रों ने स्टेशन परिसर की सफाई की

19बीएचयू-14-सफाई में जुटे छात्र.भदानीनगर.कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को भारत स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन भुरकुंडा परिसर की सफाई की. स्कूल के प्राचार्य फादर साजू ने कहा कि जब तक इस अभियान को लेकर सभी लोग जागरूक नहीं होंगे, अभियान सफल नहीं हो सकेगा. अभियान की सफलता के लिए लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

19बीएचयू-14-सफाई में जुटे छात्र.भदानीनगर.कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को भारत स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन भुरकुंडा परिसर की सफाई की. स्कूल के प्राचार्य फादर साजू ने कहा कि जब तक इस अभियान को लेकर सभी लोग जागरूक नहीं होंगे, अभियान सफल नहीं हो सकेगा. अभियान की सफलता के लिए लोगों को अपने घर व पड़ोस से शुरुआत करनी होगी. बताया कि प्रत्येक सप्ताह स्टेशन परिसर क्षेत्र की सफाई की जायेगी. लोगों को जागरूक किया जायेगा. अभियान में संजय किंडो, वरुण, अमृत, रूपा, रजनी, आशा, दीपक, कैलाश, वीरेंद्र आदि शामिल थे. इधर, फादर साजू ने बताया कि शनिवार को स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जायेगा.