दूध से लदा टैंकर घर में घुसा, मकान क्षतिग्रस्त

मांडू : मांडू चटी चौक के निकट एनएच 33 के किनारे बुधवार की रात मो मुस्तकीम कुरैशी के घर में दूध से लदा टैंकर घुस गया. इसमें घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें घर के लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद चालक व उप चालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, दूध से लदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:23 AM

मांडू : मांडू चटी चौक के निकट एनएच 33 के किनारे बुधवार की रात मो मुस्तकीम कुरैशी के घर में दूध से लदा टैंकर घुस गया. इसमें घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें घर के लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद चालक व उप चालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, दूध से लदा बारह चक्का टैंकर (एचआर55एल/5603) हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी बीच मांडू चटी चौक पर अनियंत्रित होकर मो मुस्तकीम के घर में घुस गया.