कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में दौरा

गोला. युवा परिवर्तन संघ ने कांग्रेस के पक्ष में दौरा किया. इस क्रम में संग्रामपुर, औंराडीह, जाराडीह, सरलाकला सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों से हाथ छाप पर वोट देने की अपील की गयी. अभियान में कमल किशोर महतो, जीतन महतो, परेश महतो, रोहित करमाली, धनंजय कुमार, संतु कुमार सहित अन्य शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:02 PM

गोला. युवा परिवर्तन संघ ने कांग्रेस के पक्ष में दौरा किया. इस क्रम में संग्रामपुर, औंराडीह, जाराडीह, सरलाकला सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों से हाथ छाप पर वोट देने की अपील की गयी. अभियान में कमल किशोर महतो, जीतन महतो, परेश महतो, रोहित करमाली, धनंजय कुमार, संतु कुमार सहित अन्य शामिल थे.