6) बाक्स ) .राजाराम सोरेन शहजादा के पक्ष में उतरे
शहजादा के पक्ष में वोट देने की अपील फोटो फाइल : 30 चितरपुर ए दौरा में शामिल प्रत्याशी व अन्य चितरपुर.झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई राजाराम सोरेन कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर के साथ रविवार को गोला व चितरपुर क्षेत्र का दौरा […]
शहजादा के पक्ष में वोट देने की अपील फोटो फाइल : 30 चितरपुर ए दौरा में शामिल प्रत्याशी व अन्य चितरपुर.झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई राजाराम सोरेन कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर के साथ रविवार को गोला व चितरपुर क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने तोयर, हुप्पू, कुंदरुकला, लारी सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से मिल कर हाथ छाप में वोट देने की अपील की. श्री सोरेन ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनवर साफ सुथरा छवि के उम्मीदवार हंै. प्रत्याशी श्री अनवर ने भी कहा कि कुशासन से मुक्ति के लिए कांग्रेस को वोट दें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, लक्ष्मण महतो, सुदेश महतो, धनंजय महतो, निर्मल, कैसर इमाम, कोलेश्वर महतो, बाबूराम करमाली, जगेश्वर नागवंशी, गोविंद, दीपक, लुमनाथ महतो, मो रियाज, नकुल महतो, सुनील, चितरंजन महतो, मिथुन महतो आदि शामिल थे. शहजादा के पक्ष में दौरा किया : गोला : कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में राजेंद्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में गोला प्रखंड में दौरा किया गया. पिपराजारा, हेसापोड़ा आदि गांवों में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर अख्तर आजाद, चिंतामन मांझी, शनिचर मांझी, नंदकिशोर दास, प्रदीप अग्रवाल, गोलू, लुमनाथ महतो मुकेश मुंडा, जितेंद्र महतो, सुनील महतो, दीपक महतो, एस आलम, राजेश मुंडा आदि उपस्थित थे.
