ओके… झारखंड को नयी दिशा दें: चंद्रप्रकाश
29 चितरपुर ए. कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीते चंद्रप्रकाश चौधरी.चितरपुर. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ मतदाताओं से मिल रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने शनिवार को सुकरीगढ़ा, लारी, मुरुबंदा, छोटकीपोना सहित कई जगहों में चाय चौपाल पर लोगों का हाल-चाल लिया. श्री चौधरी के पहुंचते ही चाय दुकानों […]
29 चितरपुर ए. कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीते चंद्रप्रकाश चौधरी.चितरपुर. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ मतदाताओं से मिल रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने शनिवार को सुकरीगढ़ा, लारी, मुरुबंदा, छोटकीपोना सहित कई जगहों में चाय चौपाल पर लोगों का हाल-चाल लिया. श्री चौधरी के पहुंचते ही चाय दुकानों में भीड़ लग जाती है. इस क्रम में मतदाता समस्याओं को भी श्री चौधरी के समक्ष रख रहे हैं. मौके पर प्रत्याशी श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड के लोगों के लिए यह मौका है. भाजपा-आजसू गठबंधन की स्वच्छ सरकार बनाये और झारखंड को एक नयी दिशा दंे. मौके पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, मुकेश दांगी, छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल, दिवाकर नायक, भानुप्रकाश महतो, सुराली महतो, नंदकिशोर दांगी, पिंटू कुमार सहित कई मौजूद थे. गोला में आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक : गोला. आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक चुनाव कार्यालय में हुई. बैठक में आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने का निर्णय लिया. इसके लिए गांव- गांव में पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क कर आजसू द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी देने का भी निर्णय लिया. मौके पर दिनेश कुमार महतो, जलेश्वर महतो, कुलदीप साव, अशोक गुप्ता, दिनू गोस्वामी, नित्यानंद महतो, मनोवर आलम, संजय पोद्दार, आतेश पोद्दार, करमचंद महतो, पंचम रजक, धनेश्वर मुंडा, धीरेंद्र भगतिया, लखेंद्र कुशवाहा, राजेश सहित कई शामिल थे.
