चहुंमुखी विकास के लिए साथ दें : रमेंद्र

27बीएचयू-11-जन संपर्क करते रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा/बरकाकाना/उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने गुरुवार को भुरकुंडा कोयलांचल व बरकाकाना क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क में श्री कुमार ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यह राज्य विकास के बजाय विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है. यहां के हालात नहीं बदले, तो स्थिति और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

27बीएचयू-11-जन संपर्क करते रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा/बरकाकाना/उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने गुरुवार को भुरकुंडा कोयलांचल व बरकाकाना क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क में श्री कुमार ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यह राज्य विकास के बजाय विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है. यहां के हालात नहीं बदले, तो स्थिति और भयावह हो जायेगी. कहा कि जनता मौका देगी, तो बड़कागांव का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करूंगा. जनसंपर्क में विंध्याचल बेदिया, विनोद मिश्रा, नरेश मंडल, लखेंद्र राय, रामफल बेदिया, अनिल नायक, सूरज नायक, संजय करमाली, मनोज राम, राजकुमार, सन्नी राम, गोपाल करमाली, गणेश महतो, जयंती देवी, विकास कुमार, मनोज गौड़, जुगल पासवान आदि शामिल थे. सयाल में जनसंपर्क में जेपीएन सिन्हा, योगेंद्र मेहता, जयनारायण बेदिया, राजकुमार सिंह, परशुराम पंडित, राजीव सिन्हा, वीरेंद्र पासवान, पिंटू राय, गणेश, पिंटू सिंह, सदानंद सिंह, राजकुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद आदि शामिल थे.