विकास के लिए रोशनलाल को वोट दें
रोशनलाल के पक्ष में चला जनसंपर्क27बीएचयू-2-प्रचार-प्रसार में शामिल डॉ रेखा चौधरी व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा-आजसू साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को जिताने के लिए भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रोशनलाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने गुरुवार को पटेल नगर, सौंदा डी, गांधी नगर, जवाहर नगर, बोनर धौड़ा […]
रोशनलाल के पक्ष में चला जनसंपर्क27बीएचयू-2-प्रचार-प्रसार में शामिल डॉ रेखा चौधरी व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा-आजसू साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को जिताने के लिए भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रोशनलाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने गुरुवार को पटेल नगर, सौंदा डी, गांधी नगर, जवाहर नगर, बोनर धौड़ा आदि में डोर टू डोर जाकर पति के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र को विकास की पटरी पर ले जाने के लिए जनता रोशनलाल का साथ दे. महिलाएं बूथ तक पहुंचे और रोशनलाल के पक्ष में वोट करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने व बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए गंठबंधन प्रत्याशी की जीत जरूरी है. जनसंपर्क में सीमा देवी, रेखा देवी, शारदा देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, तरुणा देवी, बेबी देवी, नीतू देवी, संजु देवी, रिंकू देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता मेहता, निर्मला देवी, इंदु देवी, विंदा शर्मा, आशा शर्मा, शेफाली, सरिता देवी सहित दिलीप दांगी, कामेश्वर मेहता, कृष्णा चौरसिया, राजन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय मिश्रा आदि शामिल थे. दूसरी ओर, आजसू जिला अध्यक्ष विजय साहू के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड के रसदा, किन्नी, हरिहरपुर, तालाटांड़, सौंदा डी में जन संपर्क कर लोगों से रोशनलाल चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी. इनके साथ कमलेश सिंह, पवन कुमार, रोहित महतो, अनुज पांडेय, संजय सिंह, विंदेश बेदिया, अर्जुन कुमार, रवि शंकर मुंडा, परमेश्वर चौधरी, महेंद्र सिंह आदि भी थे.
