चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त

कुजू.मांडू विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मांडू प्रखंड पदाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न पंचायतों में प्रभारियों की नियुक्ति की है. इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने बताया कि विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए लइयो उत्तरी से गोविंद रजवार, बलकु महतो, दक्षिणी से प्रभारी संतोष महतो, सुरेंद्र महतो, केदला उत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

कुजू.मांडू विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मांडू प्रखंड पदाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न पंचायतों में प्रभारियों की नियुक्ति की है. इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने बताया कि विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए लइयो उत्तरी से गोविंद रजवार, बलकु महतो, दक्षिणी से प्रभारी संतोष महतो, सुरेंद्र महतो, केदला उत्तरी से प्रभारी संजीव सिंह, विधाता पासवान, मध्य से प्रभारी मुन्ना सिंह, अरुण करमाली, दक्षिणी से प्रभारी अनिल सिंह, उमाकांत सिंह को प्रभारी बनाया गया है. इचाकडीह के लिए विक्रम सिंह, अजय सिंह, बारू घुटू पूर्वी से सोहन गुप्ता, पिंटू सिंह, उत्तरी से कार्तिक गंझू, सुरेंद्र शर्मा, मध्य से मनोज सिन्हा, शशिभूषण राव, अनूप सिन्हा, मनोरंजन झा, तापिन से उपेंद्र चौहान, विनोद सिंह, पिंडरा से शैलेश सिंह, संतोष कुमार, चुरामन महतो, भीम महतो, मांडूडीह से पवन कुमार साहू, खेमलाल, मांडू चटी से मुकेश कुमार, इनामुल हक, पुंडी से मनीष कपूर, रमेश पटेल, हेसागढ़ा से खेमलाल महतो, सीधेश्वर महतो, तोपा से रंजीत सिंह, विजय राम, अखिलेश्वर प्रसाद, ओरला से बसंत साहू, निर्मल करमाली, प्रभु दयाल व सोनडीहा से अरविंद प्रसाद व सुरंेद्र नाथ महतो को प्रभारी नियुक्त किया गया है.