छठ पर सुख -समृद्धि की कामना की गयी
छठ घाट पर फल का वितरण किया गया फोटो फाइल संख्या 30 कुजू डी: छठ घाट पर जाती छठव्रती चैनपुर.चैनपुर तथा इसके आस -पास के क्षेत्रों में आस्था का महापर्व छठ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. तालाबों व नदियों में लोगों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख -समृद्धि की […]
छठ घाट पर फल का वितरण किया गया फोटो फाइल संख्या 30 कुजू डी: छठ घाट पर जाती छठव्रती चैनपुर.चैनपुर तथा इसके आस -पास के क्षेत्रों में आस्था का महापर्व छठ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. तालाबों व नदियों में लोगों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख -समृद्धि की कामना की. क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने छठ घाट पर फल का वितरण किया. नरहरि स्वर्णकार समाज ने बड़गांव छठ घाट, चैनपुर व सोनडीहा में फल का वितरण किया. इससे पूर्व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र के छठ घाटों की साफ सफाई की गयी थी. विद्युत सज्जा व ध्वनि विस्तारक यंत्र से बजने वाले गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. फल वितरण करनेवालों में रणधीर प्रसाद, हीरा साव, आदित्य प्रसाद सोनी, उमाशंकर प्रसाद, कांशी साव, प्रमोद सोनी, महेश सोनी, अनिल सोनी, चतुर्भुज साव, पवन सोनी, धीरज सोनी, ओमप्रकाश प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, अरविंद प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.
