ग्रामीणों ने युवक – युवती को पकड़ा , छोड़ा

फोटो फाइल : 19 चितरपुर ई पकड़ाये युवक-युवतीमगनपुर.गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड़ गांव के समीप पुराने विद्यालय में युवक-युवती को ग्रामीणों ने पकड़ा. बताया जाता है कि युवक-युवती को अहले सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय भवन में देखा और पूछताछ की. युवती ने अपना नाम मीना देवी (सरलाजारा निवासी) बताया. युवक ने अपना नाम बाबूचंद हांसदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

फोटो फाइल : 19 चितरपुर ई पकड़ाये युवक-युवतीमगनपुर.गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड़ गांव के समीप पुराने विद्यालय में युवक-युवती को ग्रामीणों ने पकड़ा. बताया जाता है कि युवक-युवती को अहले सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय भवन में देखा और पूछताछ की. युवती ने अपना नाम मीना देवी (सरलाजारा निवासी) बताया. युवक ने अपना नाम बाबूचंद हांसदा (संग्रामपुर जाराडीह निवासी) बताया. युवती ने ग्रामीणों को बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी संग्रामपुर जाराडीह निवासी सोहर लाल हांसदा के साथ हुई थी. पति द्वारा लगातार शराब पीकर प्रताडि़त किया जाता है. युवती ने बताया कि उसने अपनी मरजी से घर के बगल के युवक बाबूचंद को अपने फुआ के घर इरगुवा मेरु दारु पहुंचाने के लिए कहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक-युवती को छोड़ दिया.