नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा के अवधेश कुमार दास ने एक युवक पर ठगी करने का आरोप लगाया है. अवधेश कुमार दास ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. अवधेश कुमार दास ने बताया कि एके सिंह नामक युवक ने सीसीएल में निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम लगाने के लिए रुपये लिये थे. दो वर्ष गुजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा के अवधेश कुमार दास ने एक युवक पर ठगी करने का आरोप लगाया है. अवधेश कुमार दास ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. अवधेश कुमार दास ने बताया कि एके सिंह नामक युवक ने सीसीएल में निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम लगाने के लिए रुपये लिये थे. दो वर्ष गुजर गये हंै. वह न तो काम दिलाता है और न पैसा वापस करता है. पैसे की मांग करने पर वह धमकी देता है. अवधेश कुमार दास ने कहा कि एके सिंह ने कई अन्य युवकों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है.