कृष्ण व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता

32 बच्चे शामिल हुए नंदनी कुमारी रही प्रथम फोटो 18गिद्दी2-प्रतियोगिता में शामिल बच्चे गिद्दी(हजारीबाग).कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर बाल विकास मंदिर चुंबा में सोमवार को बाल कृष्ण व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 32 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया. सभी बच्चे राधा व कृष्ण की वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

32 बच्चे शामिल हुए नंदनी कुमारी रही प्रथम फोटो 18गिद्दी2-प्रतियोगिता में शामिल बच्चे गिद्दी(हजारीबाग).कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर बाल विकास मंदिर चुंबा में सोमवार को बाल कृष्ण व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 32 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया. सभी बच्चे राधा व कृष्ण की वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे. इसमें कृष्ण वेश में प्रथम स्थान नंदनी कुमारी, द्वितीय देव पांडेय, तृतीय स्थान मानसी कुमारी तथा राधा वेश में प्रथम स्थान बबली रानी, पलक राज, द्वितीय तनीशा कुमारी, निधि कुमारी व तृतीय स्थान किरण कुमारी, आंचल व सुहानी कुमारी ने प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के सचिव बिहारी सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और उनका उत्साह बढ़ता है. निर्णायक मंडली में बिहारी सिंह, दीपक पाठक, गणेश प्रजापति शामिल थे. इस अवसर पर शिक्षक उदय कुमार, बसंती देवी, सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, कृति वासनायक, अंकिता, अंजू पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version