मजदूर मां और ठेले पर चना बेचनेवाले पिता नहीं दिला सके स्मार्टफोन, तो 13 साल के बेटे ने उठाया यह खौफनाक कदम

Kedla ,Ramgarh district ,Jharkhand: मजदूर मां और ठेले पर चना बेचनेवाले पिता स्मार्टफोन नहीं दे पाये, तो तीसरी कक्षा के छात्र मंतोष (13 वर्षीय) ने मंगलवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामला झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला नगर का है. जानकारी के मुताबिक, पब्लिक उच्च […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 9:36 AM

Kedla ,Ramgarh district ,Jharkhand: मजदूर मां और ठेले पर चना बेचनेवाले पिता स्मार्टफोन नहीं दे पाये, तो तीसरी कक्षा के छात्र मंतोष (13 वर्षीय) ने मंगलवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

मामला झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला नगर का है.

जानकारी के मुताबिक, पब्लिक उच्च विद्यालय में पढ़नेवाला मंतोष पिछले कुछ दिनों से अपने माता-पिता से स्मार्टफोन मांग रहा था. परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. माता-पिता उसे कई बार समझा चुके थे कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह स्मार्ट फोन खरीद सकें. उनकी बातों का मंतोष पर कोई असर नहीं पड़ा. वह पिछले कुछ दिनों से गुमशुम रहने लगा था. वह दोनों भाई से भी कम बात करता था.

इसी बीच मंगलवार को माता-पिता जब घर से काम पर निकले, तो मंतोष ने पंखे से लटक कर जान दे दी.

Next Article

Exit mobile version