बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा

रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में श्री सिंह ने उपस्थित सभी विभाग के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से की जानी है.गणतंत्र दिवस के दिन परेड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 11:19 PM

रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में श्री सिंह ने उपस्थित सभी विभाग के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से की जानी है.गणतंत्र दिवस के दिन परेड के लिए अलग-अलग विद्यालयों व एनसीसी के कुल 14 टीम भाग लेगी.

सभी मुख्य विभाग द्वारा अपनी-अपनी झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त दिवस पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो थाना चैक रामगढ़ से प्रातः 7.00 बजे प्रारंभ होकर 8.00 बजे सिद्धो-कान्हो मैदान में समाप्त होगी. मैदान में आये सभी लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े उसके लिए वहां उचित रूप से बैठने, पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. गणतंत्र दिवस का उत्सव समाप्त होने तक ट्रैफिक को खाली रखा जायेगा व बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा ताकि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो.
श्री सिंह ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी ड्रेस कोड के अनुसार ही उपस्थित होंगे. बैठक में रामगढ़ उप विकास आयुत संजय सिन्हा, आपर समाहर्ता जुगनु मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी आबिद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी अनवर हुसैन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इन्दवार व विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.