रामगढ़ : किसान के एकलौते बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

रामगढ़ : गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव के एक कुएं से रविवार की देर रात एक छात्र का शव मिला है. मृतक की पहचान कोरांबे निवासी दशरथ महतो के पुत्र गौतम कुमार महतो (14 वर्ष) के रूप में की गयी है. गौतम, दशरथ महतो का एकलौता पुत्र था. इस घटना से परिजनों के दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 10:04 AM

रामगढ़ : गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव के एक कुएं से रविवार की देर रात एक छात्र का शव मिला है. मृतक की पहचान कोरांबे निवासी दशरथ महतो के पुत्र गौतम कुमार महतो (14 वर्ष) के रूप में की गयी है. गौतम, दशरथ महतो का एकलौता पुत्र था. इस घटना से परिजनों के दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम रविवार की सुबह रजरप्पा मंदिर घूमने के लिए अपने साइकिल से निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटने पर दोपहर दो बजे से उसकी तलाश की जा रही थी. इस बीच देर रात मुरपा गांव के एक कुंए से छात्र के शव को बाहर निकाला गया.

परिजनों ने बताया कि गौतम ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मारंगमरचा में वर्ग सातवीं में पढ़ता था. मृतक के पिता दशरथ महतो किसान हैं और वह रजरप्पा मंदिर परिसर में फूल बेचने का भी काम करते हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गौतम की साइकिल रजरप्पा मंदिर के समीप लावारिश हालत में मिली थी. इसके बाद से परिजनों ने किसी अनहोनी घटना की आशंका होने पर उसकी खोजबीन शुरू की थी.