पुनरीक्षण कार्य सही तरीके से करें

रामगढ़ : जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एइआरओ के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में आयुक्त श्री कुमार ने सबसे पहले जिले के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2019 2:05 AM

रामगढ़ : जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एइआरओ के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

बैठक में आयुक्त श्री कुमार ने सबसे पहले जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों से जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत हो रहे कार्यों पर चर्चा की. सभी इआरओ व एइआरओ को बीएलओ द्वारा जिले के कोने -कोने में पुनरीक्षण कार्य सही तरीके से करने का निर्देश दिया. उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दो सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है.

आठ सितंबर व 15 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने संबंधित विभाग को मतदाताओं व बूथ की दूरी दो किलोमीटर वर्ग क्षेत्र से ज्यादा नहीं होने काे कहा. कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधित करवाने के लिए आवेदन बीएलओ के साथ-साथ एइआरओ तथा इआरओ के पास भी जमा कर सकते हैं. 17 सितंबर को भी सभी बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य करने काे कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, सभी इआरओ, एइआरओ, जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version