रजरप्पा : तालाब में नहाने गयी युवती की मौत

दुलमी : रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा गांव में शुक्रवार को नहाने गयी एक युवती तालाब में डूब गयी. अख्तर अंसारी की 15 वर्षीय पुत्री अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए तालाब गयी थी. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी. सहेलियों ने लोगों को मदद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2019 2:18 PM

दुलमी : रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा गांव में शुक्रवार को नहाने गयी एक युवती तालाब में डूब गयी. अख्तर अंसारी की 15 वर्षीय पुत्री अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए तालाब गयी थी. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी.

सहेलियों ने लोगों को मदद के लिए पुकारा. लड़कियों की चीख सुनकर कुछ लोग युवती को निकालने तालाब पहुंचे. लोगों ने लड़की को तालाब से निकाल तो लिया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. बताया जाता है कि युवती को तैरना नहीं आता था. परिजनों ने युवती के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया.

Next Article

Exit mobile version