अपहरण के आरोपी को जेल

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने शनिवार को अपहरण, देह व्यापार, महिला को बेचने के आरोपी बाजारटांड़ निवासी गुबुज भुइयां को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में रामगढ़ में बाजारटांड़ के भुइयां टोला निवासी सुमन देवी ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया था. इसमें सुमन देवी ने कहा था कि उसके पति छोटू भुइयां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 7:16 AM

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने शनिवार को अपहरण, देह व्यापार, महिला को बेचने के आरोपी बाजारटांड़ निवासी गुबुज भुइयां को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में रामगढ़ में बाजारटांड़ के भुइयां टोला निवासी सुमन देवी ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया था. इसमें सुमन देवी ने कहा था कि उसके पति छोटू भुइयां की मौत लगभग चार वर्ष पूर्व हो गयी थी.

मेरी तीन बेटियां हैं. उनकी मौत के बाद मेरे घर मेरे पड़ोसी गुबुज भुइयां का आना-जाना बढ़ गया. गुबुज ने मेरे साथ शादी कर की. शादी के बाद मुझे राजस्थान के कोटा शहर ले जाया गया. यहां कुछ दिन रहने के बाद वह राजस्थान के लखन पंडित से शादी कराने के बाद हमें छोड़ कर भाग गया.

हमने बताया कि मेरे पहले पति से तीन बेटियां हैं. गुबुज ने मुझसे दूसरी शादी की है. हम शादी नहीं कर सकते हैं. इस पर राजस्थानी युवक लखन पंडित के परिवार वालों ने बताया कि गुबुज ने मुझसे 1.5 लाख रुपये लिया है. पैसे देने के बाद वह घर जा सकती है. 1.5 लाख रुपये नहीं रहने के कारण लगभग तीन साल तक राजस्थान में ही रही.

जब उन लोगों का विश्वास मुझ पर हो गया, तो मौका देख कर वहां से भाग गयी. कोटा स्टेशन पर जीआरपी ने मुझसे सारी जानकारी लेने के बाद रामगढ़ के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि सुमन देवी के आवेदन पर जांच करने पर पता चला कि उसकी दो बेटियों को गुबुज भुइयां ने रांची व पटना के किसी घर में काम करने के लिए भेज दिया है. उन दोनों बच्चियों की कमाई को हर महीने अपने पास रख लेता है.

जांच के बाद रांची में रहनेवाली बड़ी लड़की शिवानी को रामगढ़ लाया गया है. पटना में रहने वाली निताशा को लाया जायेगा. इसकी पहचान की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को 2015 से ही गुबुज की तलाश आर्म्स एक्ट के मामले में थी. पुलिस ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर भेज भेजा है.