पतरातू में शरारती तत्वों ने होटल में लगायी आग
पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत कोतो पंचायत के परसाबेड़ा टोला स्थित संतोष महली के होटल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. संचालक समेत पड़ोसियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. बताया जाता है कि मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे संतोष महली ने देखा कि होटल में आग लगी हुई है. उन्होंने […]
पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत कोतो पंचायत के परसाबेड़ा टोला स्थित संतोष महली के होटल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. संचालक समेत पड़ोसियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. बताया जाता है कि मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे संतोष महली ने देखा कि होटल में आग लगी हुई है.
उन्होंने इसकी सूचना अपने परिवार समेत पड़ोसियों को दी. इसके बाद संतोष महली ने पड़ोसियों के साथ मिल कर आग बुझा दी. होटल के एक कमरे में संतोष महली का पूरा परिवार सोया था. शरारती तत्वों ने महावीर महली की राशन दुकान में भी आग लगाने का प्रयास किया था. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर मुखिया निधि सिंह व कांग्रेसी नेता जयप्रकाश सिंह ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा स्वयं करने का निर्णय लिया. जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत के लोगों की बैठक कर ग्राम रक्षा दल का गठन किया जायेगा. दल में पंचायत के 150 लोगों की टीम होगी. टीम के लोग पंचायत में घूम-घूम कर रात्रि प्रहरी का कार्य करेंगे.
