रामगढ़ : पतरातू की स्टील फैक्ट्री में अपराधियों का धावा

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू थाना अंतर्गत कोतो पंचायत के अंबाटोला डाड़ीडीह स्थित झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील फैक्ट्री में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला. इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बना लिया. इसके बाद फैक्ट्री मालिक सोनू खान के भाई एकलाखुल रहमान को कंबल में लपेट कर जला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 6:12 AM
पतरातू (रामगढ़) : पतरातू थाना अंतर्गत कोतो पंचायत के अंबाटोला डाड़ीडीह स्थित झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील फैक्ट्री में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला. इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बना लिया.
इसके बाद फैक्ट्री मालिक सोनू खान के भाई एकलाखुल रहमान को कंबल में लपेट कर जला कर मारने का प्रयास किया. एकलाखुल जान बचा कर भागने का प्रयास किया, तो अपराधी रियाज अंसारी ने पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री के अंदर तोड़फोड़ की गयी. एक अल्टो कार और ट्रैक्टर में आग लगा दी.
इससे कार जल कर खाक हो गयी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. पतरातू थाना में फैक्ट्री मालिक सोनू खान के आवेदन पर सुशील श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी रियाज अंसारी समेत पिंटू कुमार महतो, मिंकु खान, बिटू अंसारी, दीपक कुमार, संदीप महतो, टिवंकल कुमार उर्फ लंबू समेत सात अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया.