रामगढ़ : गांव से शुरू होगी विकास की गाथा

दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हे से कुंभिया टांड़ तक आरइओ के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने किया. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि विकास की शुरुआत गांव से की जायेगी. सभी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2018 7:16 AM
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हे से कुंभिया टांड़ तक आरइओ के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने किया. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि विकास की शुरुआत गांव से की जायेगी.
सभी गांवों में बिजली, पानी व सड़क की सुविधा पहुंचायी जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक क्षेत्र के सभी घरों में पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. दुलमी प्रखंड क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा था. इस पिछड़ापन को हमने चुनौती के रूप में लिया. आज यह प्रखंड विकास की नयी गाथा लिखने को तैयार है.
आने वाले दिनों में हर खेतों तक बिजली व पानी की सुविधा पहुंचायी जायेगी. जिप अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से दुलमी प्रखंड क्षेत्र को पूरे राज्य में एक अलग पहचान मिली है. यहां विकास के कई कार्य किये गये हैं. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ यहां की जनता तक पहुंचाया जायेगा.
इस सड़क का निर्माण बिरसा कंस्ट्रक्शन द्वारा दो किलोमीटर तक लगभग एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन मिन्हाज अंसारी ने किया. मौके पर पार्षद पवन कुमार शर्मा, रीझु महतो, गंगाधर महतो, बलराम महतो, राजीव मेहता, बिहारी महतो, हरिवंश महतो, ब्रजनंदन महतो, राहुल महतो, निरंजन महतो, बलकृष्ण महतो, अभय पद्मरज, पंकज महतो, दिलीप कुमार महतो, मंसूर हुसैन, सुदर्शन महतो, राजकिशोर महतो, गजेंद्र चौधरी, रमन पटेल, अनिल इग्नेश मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version