नक्सली बंद का दूसरे दिन रहा मिश्रित असर

रामगढ़ : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बुलाये गये बंद का असर दूसरे दिन कोयलांचल में मिला जुला रहा. बंद का सबसे अधिक असर सीसीएल क्षेत्र में रहा. क्षेत्र की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रही. बस पड़ाव पर सन्नाटा था. सड़कों पर निजी वाहन चलते देखे गये. लंबी दूरी की चलने वाली बसें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 7:42 AM
रामगढ़ : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बुलाये गये बंद का असर दूसरे दिन कोयलांचल में मिला जुला रहा. बंद का सबसे अधिक असर सीसीएल क्षेत्र में रहा. क्षेत्र की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रही. बस पड़ाव पर सन्नाटा था. सड़कों पर निजी वाहन चलते देखे गये. लंबी दूरी की चलने वाली बसें नहीं चली.
इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सीसीएल की तापीन उत्खनन परियोजना, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, केदला बसंतपुर वाशरी, झारखंड उत्खनन परियोजना, केदला भूगर्भ परियोजना का कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहा. परियोजना का उत्पादन कार्य सामान्य दिनों की तरह हुआ. दो दिनों से परियोजना के कांटा घर के पास कोयला लोड सैकड़ों हाइवा व ट्रक खड़े हैं. बंद से सबसे ज्यादा कोयला ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रहा. बंद से सीसीएल हजारीबाग एरिया की सभी परियोजनाअों को काफी नुकसान हुआ. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version