कडरू में क्रशर लगाने के विरोध में प्रतिवाद सभा

भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के कडरू गांव में रेलवे ठेकेदार द्वारा जबरन मोबाइल क्रशर लगाये जाने के विरोध में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा ने प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिला सह सचिव नरेश बड़ाइक ने की. उन्होंने कहा कि जबसे कोडरमा-रांची रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है, तब से किसान काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:11 AM

भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के कडरू गांव में रेलवे ठेकेदार द्वारा जबरन मोबाइल क्रशर लगाये जाने के विरोध में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा ने प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिला सह सचिव नरेश बड़ाइक ने की. उन्होंने कहा कि जबसे कोडरमा-रांची रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है, तब से किसान काफी परेशान हैं. पूर्व में रेल निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने जंगलों से मिट्टी पत्थर काट कर ओबी का पहाड़ खड़ा कर दिया. बारिश हुई, तो यह मिट्टी-पत्थर खेतों में भर गया.

जमीन बंजर हो गयी. कई बार कंपनी से खेतों को खेती लायक बनाने की मांग की गयी, लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया. वक्ताओं ने मोबाइल क्रशर लगाने पर रोक लगाने की मांग की है. सभा को संजय बेदिया, अकल बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, विजय मुंडा, प्रयाग बेदिया, जगन बेदिया, सोहन बेदिया, कौलेश्वर बेदिया, जयबीर बेदिया ने संबोधित किया. दूसरी ओर, पतरातू अंचल अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर तत्काल कदम उठाते हुए क्रशर स्थापना पर रोक लगाने की मांग की गयी है.