वेस्ट बोकारो में डंपर ने कार चालक को कुचला
चैनपुर, रामगढ़ः वेस्ट बोकारो क्षेत्र के बैंकर के समीप शुक्रवार को तेज गति से आ रहे डंपर ने भदवा बैंकर निवासी जमशेर खान उर्फ तजलूम खान (30) को कुचल दिया. पेशे से कार चालक जमशेर पैदल ही साइडिंग की ओर जा रहा था.... इसी बीच विपरीत दिशा से साइडिंग में कोयला अनलोड कर आ रहे […]
चैनपुर, रामगढ़ः वेस्ट बोकारो क्षेत्र के बैंकर के समीप शुक्रवार को तेज गति से आ रहे डंपर ने भदवा बैंकर निवासी जमशेर खान उर्फ तजलूम खान (30) को कुचल दिया. पेशे से कार चालक जमशेर पैदल ही साइडिंग की ओर जा रहा था.
इसी बीच विपरीत दिशा से साइडिंग में कोयला अनलोड कर आ रहे डंपर (जेएच02एए/7251) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और डंपर चालक झमन महतो (करमा निवासी) की जम कर धुनाई कर दी. पुलिस ने घायल चालक को टाटा मुख्य अस्पताल वेस्ट बोकारो ले गयी. चिकित्सकों ने उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
मुआवजे की मांग पर अड़े थे ग्रामीण: इधर,आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आरा- ललपनिया मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने एक मारुति कार के शीशे तोड़ डाले. सड़क जाम के कारण डंपरों की लंबी कतार लग गयी. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था. लोगों ने बताया कि मृतक जमशेर घर में कमानेवाला एकलौता सदस्य था. बोलेरो चला कर अपना परिवार चलाता था. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी शमीना खातून व बच्चे फूट- फूट कर रो रहे थे.
