हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता पहुंचे रामगढ़ कोर्ट इन ऑपरेटिव का मतलब जानना चाहा
23 फरवरी 2018 को फैसला सुनाया जायेगा मामला गोमिया विधायक को तीन वर्ष की सजा सुनाने का रामगढ़. कोयला चोरी के मामले में गोमिया विधायक सह रामगढ़ जिला के मुरुबंदा निवासी योगेंद्र प्रसाद महतो को रामगढ़ के एसडीजेएम कोर्ट ने तीन वर्ष की सजा सुनायी थी. इस पर योगेंद्र प्रसाद महतो की विधायकी खत्म हो […]
23 फरवरी 2018 को फैसला सुनाया जायेगा
मामला गोमिया विधायक को तीन वर्ष की सजा सुनाने का
रामगढ़. कोयला चोरी के मामले में गोमिया विधायक सह रामगढ़ जिला के मुरुबंदा निवासी योगेंद्र प्रसाद महतो को रामगढ़ के एसडीजेएम कोर्ट ने तीन वर्ष की सजा सुनायी थी. इस पर योगेंद्र प्रसाद महतो की विधायकी खत्म हो गयी थी. इस सजा को खत्म की अपील योगेंद्र प्रसाद महतो ने जिला जज के यहां अपील की थी. इस पर सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम आरबी पॉल ने सुनवाई के बाद कहा था कि अपील पर अंतिम बहस 31 मार्च को होगी.
तब तक इन ऑपरेटिव रहेगा. इस पर झामुमो खेमे व विधायक समर्थकों ने सजा खत्म होने की बात मान कर खुशियां मनायी. झामुमो की ओर से विधायकी खत्म करने के मामले में जल्दबाजी बताया गया. वहीं, दूसरी अोर 21 फरवरी 2018 को योगेंद्र प्रसाद महतो की ओर से पिटीशन दायर कर इन ऑपरेटिव का मतलब जानना चाहा. इस पर गुरुवार को उनके अधिवक्ता पूर्व महाधिवक्ता आैर झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता आरएस मजुमदार ने एडीजे वन की अदालत में इस शब्द के स्पष्ट मायने जानने के लिए बहस की. न्यायालय ने बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 23 फरवरी 2018 को फैसला सुनाने की बात कही है.
