शिक्षा से ही विकास : विधायक

मांडू: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा दें. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को राज्य संपोषित प्लस टू उवि मांडू में आयोजित उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में कही. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के बीच संसाधनों की कमी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2017 11:47 AM
मांडू: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा दें. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को राज्य संपोषित प्लस टू उवि मांडू में आयोजित उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में कही. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के बीच संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. खनिज निधि से विद्यालयों में संसाधनों को पूरा किया जायेगा. कहा कि मांडू हाई स्कूल में जो भी संसाधन का अभाव है, उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करूंगा.
विधायक ने खनिज निधि व विधायक मद से विद्यालय में शौचालय व भवन का निर्माण कराने की बात कही. इससे पूर्व विधायक ने अपने मद से करीब 59 हजार की लागत से निर्माण होनेवाले विद्यालय परिसर गेट का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया.

मौके पर थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, मुखिया फुलमती देवी, लक्ष्मी देवी, पंसस जय राम गंझू, अर्जुन राम, सचिव संतोष कुमार, सागीर हुसैन, वार्ड सदस्य पवन कुमार, बंधन महतो, सुखदेव महतो, पिंकी बेसरा, गीता देवी, बैजनाथ करमाली, भुनेश्वर महतो, युगेश्वर महतो के अलावा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध पासवान, शिक्षक सुनील कुमार, अरुप चौधरी, मो मकबूल अहमद, डॉ विद्या पाठक, सुधा सुनीता लकड़ा, किशोर कुमार, मुकेश कुमार, दिगंबर, कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि, पंचायत सेवक प्रभुनाथ महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version