4.5 किलो अफीम सहित 4. 70 हजार नकद बरामद
रामगढ़. रामगढ़ पुलिस की विशेष टीम को भारी मात्रा में अफीम सहित नकद जब्त करने में सफलता मिली है. एसपी को मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मांडू व कुजू सहित तकनीकी शाखा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. उक्त जानकारी […]
रामगढ़. रामगढ़ पुलिस की विशेष टीम को भारी मात्रा में अफीम सहित नकद जब्त करने में सफलता मिली है. एसपी को मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मांडू व कुजू सहित तकनीकी शाखा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. उक्त जानकारी रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि 20 जुलाई को अफीम लेकर काले रंग की सफारी व सिल्वर कलर की सेंट्रो गाड़ी रांची से हजारीबाग की ओर जानेवाली है. उक्त सूचना के बाद विशेष टीम एनएच-33 पर लगातार वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सफारी गाड़ी (पीबी29सी-0084) आैर सेंट्रो (जेएच01बीबी-4139) को नया मोड़ के पास जब्त किया गया. इन वाहनों से लगभग साढ़े चार किलो अफीम आैर चार लाख 70 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. इन वाहनों पर सवार पांच लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया.
पूछताछ के दौरान सभी ने अंतरराज्यीय स्तर पर अफीम की तस्करी करने की बात स्वीकार की. इन सभी लोगों के पास से सात मोबाइल बरामद किये गये. गिरफ्तार नवजोत सिंह (बुद्ध बिहार टेल्को जमशेदपुर), जगरनाथ यादव (न्यू काली माटी रोड साकची, गुरुद्वारा जमशेदपुर), महावीर मुंडा (पोटमगढ़ा खूंटी), प्रमोद कुमार दांगी उर्फ अनिल (राजपुर जिला, चतरा) आैर रवि कुमार दांगी (राजपुर जिला चतरा) हैं.
सभी पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स के कारोबार में तीन तरह से कार्य किये जाते हैं. इसमें अवैध तरीके से खेती करना व उसके बाद छोटे-छोटे किसानों से उसे जमा कर शहर में किसी को बेचा जाता है. इसके बाद इसे ड्रग्स एडिक्ट तक पहुंचाया जाता है. पुलिस अपराधियों को रिमांड पर लेकर अंतरराज्यीय रैकेट का अनुसंधान करेगी. पकड़े गये अपराधियों ने पूछताछ में कई नाम का खुलासा किया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को अवार्ड दिया जायेगा. प्रेस वार्ता में मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत मौजूद थे.
