युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका
पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम गठित
पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम गठित पाटन. थाना की पुलिस ने रविवार को कुम्हवा गांव स्थित खेत से 40 वर्षीय श्रवण भुइयां का शव बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि श्रवण भुइयां की हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जानाकारी के अनुसार श्रवण भुइयां कुम्हवा गावं में खेत में सिंचाई करने गया था. शनिवार की रात्री करीब नौ बजे मृतक के पिता राजकुमार भुइयां घर से श्रवण भुइयां के लिए खाना लेकर खेत में पहुंचा. उसने देखा कि पुत्र श्रवण भुइयां खेत में गिरा हुआ है. उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना रविवार को सुबह पाटन पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा. हालांकि परिजनों द्वारा इसे हत्या बताया जा रहा है. इधर एचओडी डॉ एसपी गावस्कर की अध्यक्षता तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह एमएमसीएच पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए. अगर हत्या की गयी है तो, दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
