पूरी पारदर्शिता के साथ करना होगा काम : विधायक

विधायक ने सात सड़कों की रखी आधारशिला

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:20 PM

विधायक ने सात सड़कों की रखी आधारशिला

प्रतिनिधि, ऊंटारी रोड

बुधवार को विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उंटारी रोड प्रखंड में विधायक निधि से बनने वाली सात सड़कों का शिलान्यास किया. गांधी उच्च विद्यालय उंटारी रोड के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास के बाद विधायक श्री सिंह ने कहा कि विधायक निधि से बनने वाली सभी सातों सड़कों का एक साथ शिलान्यास करने का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक विकास योजनाओं को एक साथ पहुंचाना है. पूरी पारदर्शिता के साथ काम को कराया जायेगा, वहीं गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सभी योजनाएं जनोपयोगी है. इसलिए इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी . उन्होंने कहा कि मैने पिछले 10 वर्षों से मिशन जन कल्याण के तहत अपनी निजी खर्च से आपके बीच कार्य किया, तो आप लोगों ने मुझे विधायक बनाया. अब जब वह विधायक बने हैं, तो लोगों की जो भी ज़रूरतें है, उसे हर हाल में पूरा कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि आबादी व पंचायत के अनुसार सभी प्रखंडों में विधायक निधि से कार्य किये जायेंगे. साथ ही विधायक निधि की राशि यदि समाप्त हो जाती है, तो मिशन जन कल्याण के तहत पूरे विधानसभा में सभी तरह के कार्य अनवरत जारी रहेगा. जिन सड़कों का शिलान्यास उन्होंने किया, उनमें मुरमा कलां पंचायत अंतर्गत सलखनी में मेन रोड से मुंद्रिका यादव के घर तक,पिपरखाड मोड़ से मेन रोड भोला सिंह के धस्मारक तक,परतीमांझी में मेन रोड से अखिलेश विश्वकर्मा के घर तक,परतिमांझी में मेन रोड से बिनोद गुरूजी के घर तक, वहीं जोगा पंचायत अंतर्गत कुल्ही मेन रोड से करकट्टा रेलवे फाटक तक,लुंबा सतबहिनी पंचायत के गवरलेटवा मेन रोड से कामेश्वर बैठा के घर होते हुए लठैया नदी तक, रहनबीघा भलुआ पहाड़ से लक्ष्मी पूजा स्थल तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं. मौके पर बीडीओ श्रवण कुमार भगत ,सीओ वासुदेव राय, अलका कुमारी, सुनील शर्मा, सुनील बैठा, थाना प्रभारी संतोष गिरी, अशोक कुमार सिंह, अशोक सिंह, मुखिया रामबचन राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है