समृद्ध समाज व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभायें महिलाएं : जामवंती देवी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम

By Akarsh Aniket | November 30, 2025 9:20 PM

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम प्रतिनिधि, मेदिनीनगर रविवार को शहर के हमीदगंज मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम हुआ. आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा किया गया. बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्थान द्वारा पूरे भारत में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. भारत माता व मां सरस्वती की पूजा के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. अध्यक्षता कुसुमलता देवी ने की. उन्होंने सप्त शक्ति संगम के महत्व व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. संचालन प्राची सिसोदिया ने किया. मुख्य वक्ता लोहरदगा की संयोजिका जामवंती देवी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, परंपरा व दर्शन विश्व में महान है. इसके संरक्षण व संवर्धन की दिशा में मिलकर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपनी सभ्यता-संस्कृति, संस्कार व परंपरा से विमुख होते रहे हैं. ऐसी स्थिति में महिलाओं को अपने अंदर छिपी सप्त शक्ति को जागृत करने की आवश्यकता है. कीर्ति, श्री, वाक, स्मृति, मेधा, धृति व क्षमा रूपी शक्ति को जागृत कर महिलाएं समृद्ध समाज व राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभायें. उन्होंने कहा कि भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की परंपरा अद्भुत है. अपनी शक्ति व क्षमता को पहचानें और उसके बदौलत घर-परिवार को स्वर्ग बनायें. अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि वे सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में भागीदार बन सकें. उन्होंने महिलाओं को ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा व भक्ति भाव रखते हुए सामाजिक परिवेश को बेहतर बनाने, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय दर्शन व राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने की अपील की. लातेहार की संयोजिका गीता मिश्रा ने सप्त शक्ति की प्रस्तावना प्रस्तुत की. महिलाओं को जागरूक किया गया. अंकिता कुमारी ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया. सुशीला कुमारी ने भारत के विकास में महिलाओं के योगदान विषय पर चर्चा की. कहा कि भारतीय नारी अपनी शक्ति व प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन यह उपलब्धि पर्याप्त नहीं है. घर, परिवार, समाज व राष्ट्र के हित में काम करने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय के सचिव राजीव रंजन सिंह, प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदन सिंहा, अंजनी सिन्हा, रंजना, आराधना, सुगंधा, संगीता, शारदा, ममता सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है