चार किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
चार किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने दो नंबर टाउन स्थित रेलवे कॉलोनी से चार किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 31 वर्षीय ऋषिकेश पांडेय उर्फ सीपू पांडेय व 25 वर्षीय कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिपराटांड़ थाना के नौडीहा के रहने वाले हैं. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी के पास दो व्यक्ति गांजे की अवैध खरीद बिक्री करने के लिए आने वाले हैं. जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस जब सोमवार को अहले सुबह रेलवे कॉलोनी पहुंची.तो देखा कि दो व्यक्ति खड़ा है. पुलिस को देखकर वे लोग भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने दौड़कर उन दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर ऋषिकेश पांडेय के पास से प्लास्टिक के थैला में रखा ढाई किलो व कृष्ण कुमार गुप्ता के पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
