शादी के दो दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत

सिंगरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर

By Akarsh Aniket | December 1, 2025 9:58 PM

सिंगरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में सोमवार दोपहर 12:45 बजे हाइवा की चपेट में आने से शादी के दो दिन बाद 31 वर्षीय राहुल पाठक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी गांव निवासी मनोज पाठक का पुत्र था और वर्तमान में मेदिनीनगर के सुदना मोहल्ला में रहता था. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा. थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार राहुल पाठक बाइक से मेदिनीनगर से अपने गांव पंजरी जा रहे थे. सिंगरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. राहुल की शादी 29 नवंबर को हुई थी. 30 नवंबर को पत्नी के साथ गांव से लौटकर मेदिनीनगर स्थित अपने आवास पर आया था. उसी दिन चौठारी की रस्म भी पूरी की गयी थी, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. राहुल की पत्नी, माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके सुदना स्थित आवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. समाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने जताया शोक राहुल पाठक चंद्रवंशी कॉलेज में लेखापाल के पद पर कार्यरत थे. छात्र जीवन में वे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी रहे और वर्तमान में परशुराम सेना के सक्रिय सदस्य थे. उनकी मौत की खबर फैलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, परशुराम सेना के वरीय संरक्षक अर्जुन पांडेय उर्फ गुरु पांडेय, युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, भाजपा नेता परशुराम ओझा, विभाकर नारायण पांडेय, नवीन तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडेय, चंदन तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है