जयशंकर हत्या की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करे प्रशासन
राजद ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं नाई समाज पाटन प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर ठाकुर की संदिग्ध मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
जयशंकर हत्या की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करे प्रशासन मेदिनीनगर. पलामू नाई समाज के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बच्चन ठाकुर ने राजद ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं नाई समाज पाटन प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर ठाकुर की संदिग्ध मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जयशंकर ठाकुर की निर्मम हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. पुलिस मामले को उदभेदन करने के बजाये दबाने की कोशिश कर रही है.उन्होंने कहा कि जयशंकर ठाकुर की हत्या षड्यंत्र के तहत किया गया है. तेजाब डालकर हाथ व पैर के चमड़ी को उखाड़ दिया गया है. गर्दन मरोड़ दी गयी तथा अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें देखी गयी है. इसी वजह से एमएमसीएच में पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शव को फोरेंसिक जांच के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि वज्रपात से मौत हुई है. लेकिन जब मौसम ही नहीं खराब था, तो वज्रपात की घटना कैसे हुई. इस तरह मनगढ़ंत व हास्यास्पद है. दोषियों को कड़ी सजा दिलाने व मृतक परिवार को न्याय की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
