शिविर में समस्याओं का हो रहा समाधान : उप समाहर्ता

सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सतबरवा पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 25, 2025 8:43 PM

सतबरवा समेत सात पंचायत में 1400 मामले आये, जिसमें मंइयां सम्मान व अबुआ आवास सबसे ज्यादा फोटो 25 डालपीएच- 4 सतबरवा. सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सतबरवा पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सतबरवा प्रखंड के प्रभारी नजारत उप समाहर्ता नीरज कुमार, बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, एपीओ अनुप्रिया, मुखिया रीना साहू व बीपीओ आरजू तमन्ना ने किया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. नीरज कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की अच्छी पहल के कारण कई समस्याओं का समाधान शिविर के माध्यम से हो रहा है. बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि सतबरवा समेत सात पंचायतों में अभी तक शिविर का आयोजन हो चुका है. जिसमें करीब 1400 मामले प्राप्त हुए हैं. इसमें अधिकतर मामलों का समाधान शिविर में ही किया जा रहा है. मुखिया रीना साहू ने बताया कि सबसे अधिक मामले मंईयां सम्मान योजना व अबुआ आवास योजना आवेदन आ रहे हैं. मगर वेबसाइट बंद होने के कारण ऑन द स्पॉट अमल नहीं हो पा रहा है. इस पर सरकार को विचार करना चाहिए. शिविर के दौरान जॉब कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जाति स्थानीय तथा आय प्रमाण पत्र, सर्वजन पेंशन योजना समेत कई मामलों का निष्पादन कर लाभुकों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रेमचंद प्रसाद,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, पंचायत सचिव कांति कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश प्रसाद, पशु चिकित्सा तौफिक अहमद, गौतम कुमार, अतुल कुमार, परविंदर उरांव, डॉ सुमित कुमार, अदनान अशरफ अंचल अमीन हरिनंदन प्रजापति, दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है