एसडीओ व डीएमओ ने अवैध क्रशर व ईंट भट्ठा किया ध्वस्त

एसडीओ व डीएमओ ने अवैध क्रशर व ईंट भट्ठा किया ध्वस्त

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:14 PM

मेदिनीनगर. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार दास व जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बुधवार को चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के क्रशर और ईंट भट्ठा का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को जानकारी मिली कि एक ईंट भट्ठा व एक क्रशर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. रामगढ़ के बलहिया गांव में अवैध रूप से संचालित एक क्रशर को ध्वस्त किया गया, जबकि बेड़मा बभंडी पंचायत के चौपरिया गांव में अवैध रूप से चल रहे ईट भट्ठे को भी ध्वस्त किया गया. सलतुआ पंचायत में संचालित दर्जनों ईंट भट्ठे का निरीक्षण किया. खुरा खुर्द स्थित संचालित एक ईंट भट्टे की रॉयल्टी नहीं देने के कारण कच्ची ईंट को नष्ट किया गया. एसडीओ व जिला खनन पदाधिकारी ने ईंट भट्टों के संचालकों को निर्देश दिया कि यदि बिना रॉयल्टी दिये हुए ईंट भट्टे का संचालन किया जाता है, तो उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में खान निरीक्षक हरेंद्र कुमार, शुभम कुमार समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है