महाकुंभ से लौट रही स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, रांची के व्यक्ति की मौत, पांच घायल

थाना क्षेत्र के बरावं गांव के यादव होटल के समीप पुलिया गार्ड से टकरा जाने से स्कार्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 9:33 PM

चैनपुर: थाना क्षेत्र के बरावं गांव के यादव होटल के समीप पुलिया गार्ड से टकरा जाने से स्कार्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की सुबह करीब पांच बजे की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ से स्कार्पियों (01सीएस 3406) से श्रद्धालु अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में स्कार्पियो पुलिया से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतक शशांक शेखर रांची का रहनेवाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है