आठ जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

आठ जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 10:01 PM

मेदिनीनगर. झारखंड में कोहरा व शीतलहरी से ठंड में वृद्धि हुई है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए आठ जनवरी तक विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है. सरकार के अपर सचिव सीता पुष्पा ने राज्य के सभी जिले के डीसी को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शीत लहर व ठंड के बढते प्रभाव को देखते हुए सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों को छह से आठ जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि प्री नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक की पढाई बंद रहेगी. सभी कोटी के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उक्त अवधि में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गैर शैक्षणिक कार्यो का निष्पादन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है