रामू ने नौ कलश सीने पर रख कर किया है व्रत
40 वर्षीय रामू त्यागी अपने सीने पर नौ क्लश को रखकर, नवरात्रि में नौ दिनों तक उपवास रखा है.इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.
नावाबाजार. श्री संकटमोचन सिद्धी धाम महावीर मंदिर परिसर में औरंगाबाद जिले के करा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय रामू त्यागी अपने सीने पर नौ क्लश को रखकर, नवरात्रि में नौ दिनों तक उपवास रखा है.इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. बताया गया कि इससे पहले आठ बार अपने जिले के अंदर नवरात्रि में नौ क्लश लिए नवरात्रि व्रत रखा है. नावा बाजार के महावीर मंदिर में पहली बार रामू ने इस तरह से व्रत रखा है. नव दिनों तक अपने सीना पर कलश रखकर लेटा रहता है. भोजन में मात्र मधु का सेवन करता है. उसे देखरेख के लिए एक व्यक्ति को लगाया गया है. रामू ने बताया कि मुझे मां दुर्गा से पूर्ण लगाव है और मुझे नौ दिन उपवास रहने में कोई कठिनाई नहीं होती है. इस नौ दिनों के अंदर जो भी चढ़ावा चढ़ाया जाता है, उसे अपने गांव करा में निर्माणाधीन श्री शंकर भगवान के मंदिर निर्माण में लगाता हूं, ताकि जल्द मंदिरनिर्माण का कार्य पूरा हो सके.नावाबाजार के इटको गांव में उसका ससुराल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
