24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प के बाद 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू

Prohibitory Order Imposed in Palamu: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई झड़प के बाद एक गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार की रात को जुलूस के दौरान झड़प हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गये थे. घायलों के बयान लिये जा रहे हैं. सोमवार सुबह से 48 घंटे के लिए गांव में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है.

Prohibitory Order Imposed in Palamu: झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित झारखंड के पलामू जिले के एक गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान 2 समूहों के बीच झड़प के बाद सोमवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पाटन थाना की पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में रविवार शाम हुई झड़प में कम से कम 3 लोग घायल हो गये थे.

पाल्हे गांव में 48 घंटे के लिए लगी निषेधाज्ञा

उधर, पलामू की उपायुक्त (डीसी) समीरा एस ने कहा कि गांव में सोमवार को सुबह छह बजे से 48 घंटे के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व में सीआरपीसी की धारा 144) के तहत एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उपायुक्त ने कहा- स्थिति को शांत करने में जुटी है शांति समिति

जिले की डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि घायलों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं. इलाके में शांति समिति स्थिति को शांत करने के लिए काम कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस में आग का करतब दिखाते 15 लोग झुलसे

रामगढ़ खदान हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद सीसीएल के 4 अफसरों पर केस दर्ज

Monsoon Bomb: झारखंड में फटेगा मानसून ‘बम’, भारी बारिश से 12 जिलों में तबाही मचायेगी बाढ़, IMD का अलर्ट

Happy Birthday MSD: तू मुझे स्ट्राइक दे, मैं मारूंगा…, कहकर शब्बीर के साथ धोनी ने रांची में खेली 376 रन की ऐतिहासिक पारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

SSC पेपर लीक

SSC पेपर लीक या गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub