Infinix GT 30 5G+ Launch: अगर आप एक गेमर हैं और सस्ते में एक गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन मार्केट में आ गया है. चाइनीज टेक कंपनी Infinix ने आज बजट रेंज में एक नया गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च कर दिया है. जिसमें MediaTek का धांसू Octa Core प्रोसेसर दिया गया है . 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह मॉडल 90FPS तक BGMI गेमप्ले को सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा गेम को आसानी से कंट्रोल करने के लिए इस मॉडल में इनबिल्ट गेमिंग ट्रिगर्स दिए गए हैं. चलिए फिर जानते हैं क्या है इसकी कीमत और फीचर्स.
Infinix GT 30 5G+ की क्या है कीमत?
Infinix ने अपने नए मॉडल Infinix GT 30 5G+ को भारत में आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. Infinix GT 30 5G+ को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 19,499 रुपये और 20,999 रुपये है. इस मॉडल में पल्स ग्रीन, साइबर ब्लू और साइबर ब्लैड व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे. आप इस फोन को 14 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. वहीं, पहली सेल पर ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. हालांकि, ऑफिशियल साइट पर मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है. जहां से खरीदने पर आपको 3000 रुपये का गेमिंग किट भी फ्री में मिलेगा.
क्या है Infinix GT 30 5G+ की खासियत?
डिस्प्ले: Infinix GT 30 5G+ में 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पीक ब्राइटनेस, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और HDR सपोर्ट के साथ 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है.
कैमरा: इस नए मॉडल के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64MP SONY IMX682 का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस और धांसू गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Infinix GT 30 5G+ में MediaTek Dimensity 7400 का चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करेगा.
बैटरी: 45 वॉट फास्ट चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायर्ड सपोर्ट के साथ Infinix GT 30 5G+ में 5500mAh की बैटरी दी गई है.
अन्य फीचर्स
Infinix GT 30 5G+ में कई सारे AI फीचर्स जैसे गूगल सर्किल टू सर्च, AI नोट, AI राइटिंग असिस्टेंट, Folax AI वॉयस असिस्टेंट और AI गैलरी दी गई है. फोन की डिजाइन कि बात करें तो फोन के बैक पैनल में 10 से ज्यादा लाइटिंग पैटर्न के साथ कस्टमाइजेबल Mecha Light LED यूनिट है. मॉडल में इनबिल्ट गेमिंग ट्रिगर्स दिए गए हैं, जिससे गेमर आसानी से अपने गेम को कंट्रोल कर सकते हैं. यह मॉडल 90FPS तक BGMI गेमप्ले को सपोर्ट कर सकता है. वहीं, ओवरहीटिंग से बचाने के लिए फोन में 6-लेयर 3डी वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी है.
यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G vs Vivo T4x 5G: कौन है असली गेम चेंजर?
यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G की लॉन्च डेट का खुलासा! फीचर्स और कीमत जानकर बोल उठेंगे– क्या बात है!
यह भी पढ़ें: Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स