डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा,चार गिरफ्तार
शहर थाना क्षेत्र के टीओपी टू के छेछानी टोला में पूनम तिवारी के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है
लूट का सभी सामान बरामद घर में रह रहे किरायेदार ने अपराधी के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम फोटो 25 डालपीएच- 2 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के टीओपी टू के छेछानी टोला में पूनम तिवारी के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. डकैती के मामले में पुलिस ने राजकुमार, सचिन कुमार, विशाल कुमार व रौशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटे गये जेवरात सहित सामान बरामद किया है. पलामू एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि 18 नवंबर को पूनम तिवारी के घर पर अज्ञात अपराधी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गयी. पुलिस ने घटना में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक अपराधी विशाल कुमार पूनम तिवारी के घर में पिछले तीन महीने से किराये पर रह रहा था. उसी के द्वारा राजकुमार के साथ मिलकर लूट की योजना बनाया था. विशाल कुमार ऑटो चलाने का काम करता है. राजकुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. राजकुमार के विरुद्ध गढ़वा जिला के डंडा थाना में पांच मामले दर्ज है. जबकि मेराल व चैनपुर थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जिस पिस्टल से महिला व उसके बच्चे को धमकाया गया था. वह फाइबर का था. अपराधियों के द्वारा इसे ऑनलाइन मंगाया गया था. लूटा गया सामान बरामद पुलिस ने दो सोने का मंगल सूत्र, एक सोने का अंगूठी, दो सोने का चेन, एक सोने का लॉकेट बरामद किया है. पुलिस ने एक फाइबर का पिस्टल, हीरो मोटरसाइकिल नंबर जेएच 03 एयू 4577 व 5 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया है. छापामारी में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, पुलिस अवर निरीक्षक बाल कृष्णा, संतोष गुप्ता, अनंत कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संदीप कुमार राम, सशस्त्र बल के जवान व तकनीकी शाखा के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
