खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए : मनोज सिंह

खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए : मनोज सिंह

By Akarsh Aniket | January 4, 2026 9:44 PM

पाटन. प्रखंड के हिसराबरवाडीह के खेल मैदान में आयोजित स्व बद्रीनारायण सिंह नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -3 में रविवार को इओएन मेदिनीनगर व होटल विजय तारा टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ. इसका उद्घाटन पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय व पड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया. मुकाबले में इओएन की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल ओवर की समाप्ति कर 111 रन बनाया. जबकि विजय तारा होटल की टीम जवाबी पारी खेलते हुए मैच को जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम पुरस्कृत किया. विजेता टीम को आयोजक आजाद सिंह की ओर 51 हजार रुपये व उपविजेता टीम को मेदिनीनगर के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया. होटल विजय तारा के खिलाड़ी आदित्य कुमार को मैन ऑफ द मैच 1100 व मैन ऑफ द सीरीज 2100 दोनों पुरस्कार दिया. मौके पर मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर रेहला इन होटल के मालिक विवेक सिंह उर्फ प्रिंस सिंह, समाजसेवी राकेश सिंह, मोहम्मद शहीद, बबलू सिंह, लालदेव मेहता, ऋषि उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है