Jharkhand: PHD प्रवेश परीक्षा में खुलेआम विद्यार्थी को नकल करा रही प्रोफेसर सुल्ताना, अब नहीं जांच सकेंगी कॉपी

इस घटना के बाद प्रोवीसी दीप नारायण यादव के निर्देश पर शेख मोहम्मद अली को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वहीं कॉपी जांच से सुल्ताना परवीन को डिबार कर दिया गया.

By Prabhat Khabar | March 23, 2023 3:44 AM

जीएलए कॉलेज में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी को नकल कराते हुए प्रोफेसर सुल्ताना परवीन को वीक्षक ने पकड़ लिया. पांकी के मजदूर किसान कॉलेज में पोस्टेड सुल्ताना इनदिनों जीएलए कॉलेज में स्नातक की कॉपी जा रही थी. इसी दौरान उन्होंने बुधवार को क्लास रूम नंबर चार में अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे रहे छात्र शेख मोहम्मद अली को नकल कराने लगी थी. इसका अन्य विद्यार्थियों ने विरोध किया.

हंगामा होने पर क्लास रूम में पहुंचे वीक्षक ने प्रोफेसर सुल्ताना को नकल कराते हुए पकड़ लिया. इसके बाद प्रोवीसी दीप नारायण यादव के निर्देश पर शेख मोहम्मद अली को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वहीं कॉपी जांच से सुल्ताना परवीन को डिबार कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक शिवपूजन सिंह ने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सुल्ताना परवीन को दी गयी कॉपी वापस ली जाये. इससे संबंधित जानकारी मजदूर किसान कॉलेज पांकी के प्राचार्य को भेज दी गयी. पुलिस की मदद से उन्हें व छात्र शेख मोहम्मद अली को केंद्राधीक्षक के कक्ष में लाया गया. इसके बाद पूछताछ करने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

बिना सीसीटीवी हुई परीक्षा

पीएचडी की प्रवेश परीक्षा जिस कमरे में लिया जा रहा था, वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. परीक्षार्थियों का आरोप है कि विवि प्रबंधन बिना सीसीटीवी कैमरा लगाये ही परीक्षा ले रहा था. प्राचार्य डॉ आइजे खलको ने स्वीकार किया कि परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.

मोबाइल का भी उपयोग

रूम नंबर छह में दर्जनों छात्र मोबाइल का उपयोग कर रहे थे. इसे लेकर अन्य परीक्षार्थियों में नाराजगी देखी गयी. कई परीक्षार्थियों ने केंद्राधीक्षक के कक्ष में हंगामा भी किया. प्राचार्य ने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. विद्यार्थी राहुल कुमार दुबे ने कहा कि परीक्षा में अनियमितता बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version