अप शटल सवारी गाड़ी की लेट लतीफी से यात्री परेशान

पुराने समय पर चलाने की मांग तेज

By Akarsh Aniket | December 1, 2025 9:59 PM

पुराने समय पर चलाने की मांग तेज प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज पलामू जिले की सबसे महत्वपूर्ण अप शटल सवारी गाड़ी के लगातार विलंब से यात्री भारी परेशानी झेल रहे हैं. यह ट्रेन जिले की लाइफ लाइन मानी जाती है, लेकिन समय पर परिचालन न होने से रोजाना हजारों यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डाउन शटल सवारी गाड़ी से दिन में यात्री जिला मुख्यालय पहुंच जाते हैं, लेकिन घर लौटने के लिए अप शटल गाड़ी सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. यात्रियों का कहना है कि अप ट्रेन के समय में फेरबदल होने के बाद से इसकी लेट लतीफी बढ़ गयी है. बरवाडीह से निर्धारित प्रस्थान समय शाम 5:50 बजे और मेदिनीनगर आगमन समय 6:35 बजे तय है, लेकिन बताया जाता है कि यह ट्रेन शायद ही कभी समय पर चलती हो. ठंड के मौसम में हालत और भी मुश्किल हो जाती है. कोर्ट-कचहरी या जिला मुख्यालय स्थित अस्पतालों से इलाज कर लौटने वाले लोग देर रात तक स्टेशन पर ठिठुरते रहते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के लिए स्थिति और भी दयनीय है, क्योंकि उन्हें घर तक पहुंचने में अतिरिक्त जोखिम उठाना पड़ता है. यात्रियों ने कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराया है, लेकिन स्थिति अब तक जस की तस बनी हुई है. उनका कहना है कि बदले हुए समय के बावजूद ट्रेन रोजाना एक से डेढ़ घंटे तक विलंब से चलती है, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. यात्रियों ने अप शटल सवारी गाड़ी को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित करने की मांग दोहराई है, ताकि उन्हें राहत मिल सके और दैनिक आवागमन सुचारू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है