विद्यार्थियों ने कागज शिल्प प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शहर के सतगावां–टंडवा रोड स्थित मजार शरीफ के पास ब्लूमिंग बड्स ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 25, 2025 8:48 PM

फोटो 25 डालपीएच- 3 हरिहरगंज. शहर के सतगावां–टंडवा रोड स्थित मजार शरीफ के पास ब्लूमिंग बड्स ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों ने कागज शिल्प प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने फूल, बर्ड, नौका, बटरफ्लाई, फिश, सितारा, घर, पत्ते समेत अन्य आकर्षक पेपर क्राफ्ट तैयार कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया. वहीं कक्षा तीन से छह तक के विद्यार्थियों ने अग्नि रहित पाक कला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने पानी-पूरी, भेल-पुरी, झाल-मुड़ी, चॉकलेट डिश, सैंडविच, फ्रूट सलाद, इडली, कॉफी, कोल्ड कॉफी, लेमन वाटर, कस्टर्ड शेक, चॉकलेट बॉल जैसे स्वास्थ्यवर्धक एवं स्वादिष्ट व्यंजन बिना आग के तैयार किया.मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अरुणजय कुमार ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. प्रिंसिपल रंजन शर्मा ने कहा कि छात्रों में कौशल विकास और नवीन प्रयोग को बढ़ावा देना विद्यालय की प्राथमिकता है. कार्यक्रम में शिक्षिका निशा, शैली मिश्रा, सुप्रिया, सिम्मी, प्रियंका, जूली, राधा, सरिता, हेमा, प्रिया, कंचन तथा शिक्षक गुप्ता सिंह व अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है